यूपी पुलिस जीके (Set-2)

​➣ उत्तर प्रदेश में 'दुधवा राष्ट्रीय उद्यान' किस जिले में स्थित है? → लखीमपुर खीरी

➣ 'विटामिन के' का मुख्य कार्य क्या है? → रक्त का थक्का जमाना

➣ भारत के किस राज्य में 'काजीरंगा' राष्ट्रीय उद्यान स्थित है? → असम

➣ उत्तर प्रदेश में 'भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान' कहाँ है? → झाँसी

➣ 'अनुच्छेद 368' का संबंध किससे है? → संविधान संशोधन

➣ 'श्वेत महाद्वीप' किस महाद्वीप को कहा जाता है? → अंटार्कटिका

➣ उत्तर प्रदेश के किस जिले को 'बाँस बरेली' के नाम से जाना जाता है? → बरेली

➣ 'पिट्यूटरी ग्रंथि' शरीर के किस अंग में स्थित होती है? → मस्तिष्क

➣ 'हुमायूँनामा' की रचना किसने की थी? → गुलबदन बेगम

➣ उत्तर प्रदेश में 'डॉ. भीमराव अंबेडकर संग्रहालय एवं पुस्तकालय' कहाँ है? → रामपुर

➣ 'कुचिपुड़ी' किस राज्य का प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य है? → आंध्र प्रदेश

➣ 'ईमेल' का आविष्कार किसने किया था? → रे टॉमलिंसन

➣ उत्तर प्रदेश में 'थारू जनजाति' के लिए किस जिले में महाविद्यालय खोला गया है? → लखीमपुर खीरी

➣ 'लोकसभा' सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी है? → 25 वर्ष

➣ 'पेंसिलीन' के आविष्कारक कौन थे? → अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

➣ उत्तर प्रदेश में 'बटेश्वर मेला' किस जिले में आयोजित होता है? → आगरा

➣ 'सांची स्तूप' का निर्माण किस शासक ने करवाया था? → अशोक

➣ 'ओजोन परत' की मोटाई मापने की इकाई क्या है? → डॉब्सन

➣ उत्तर प्रदेश में 'सैयद सालार मेला' कहाँ लगता है? → बहराइच

➣ 'विजयनगर साम्राज्य' की राजधानी कहाँ थी? → हम्पी

➣ 'एनीमिया' रोग किसकी कमी के कारण होता है? → लोहा (Iron)

➣ उत्तर प्रदेश का सबसे 'पश्चिमी जिला' कौन सा है? → शामली

➣ 'रामकृष्ण मिशन' की स्थापना किसने की थी? → स्वामी विवेकानंद

➣ 'इत्र का शहर' उत्तर प्रदेश के किस जिले को कहते हैं? → कन्नौज

➣ 'भारतीय संविधान' की किस अनुसूची में राजभाषाओं का उल्लेख है? → 8वीं अनुसूची

➣ 'वायुमंडल' की आर्द्रता किससे मापी जाती है? → हाइग्रोमीटर

➣ उत्तर प्रदेश में 'देवा शरीफ' का मेला कहाँ लगता है? → बाराबंकी

➣ 'बॉक्साइट' किस धातु का मुख्य अयस्क है? → एल्युमिनियम

➣ 'शेरशाह सूरी' का मकबरा कहाँ स्थित है? → सासाराम

➣ उत्तर प्रदेश में 'एग्रो पार्क' किन जिलों में स्थित हैं? → वाराणसी और बाराबंकी

➣ 'भारत का नेपोलियन' किस गुप्त शासक को कहा जाता है? → समुद्रगुप्त

➣ 'कोशिका' का पावरहाउस (ऊर्जा घर) किसे कहते हैं? → माइटोकॉन्ड्रिया

➣ उत्तर प्रदेश में 'आगरा किला' किसने बनवाया था? → अ Akbar

➣ 'विश्व पर्यावरण दिवस' किस तिथि को मनाया जाता है? → 5 जून

➣ 'इंसुलिन' का स्राव शरीर के किस अंग से होता है? → अग्न्याशय (Pancreas)

➣ उत्तर प्रदेश में 'हिंडन हवाई अड्डा' कहाँ स्थित है? → गाजियाबाद

➣ 'तराइन का प्रथम युद्ध' किस वर्ष हुआ था? → 1191 ई.

➣ 'विटामिन ए' का रासायनिक नाम क्या है? → रेटिनॉल

➣ उत्तर प्रदेश में 'उत्तर रेलवे' का मुख्यालय कहाँ स्थित है? → नई दिल्ली (खंड मुख्यालय लखनऊ)

➣ 'सार्क' (SAARC) की स्थापना किस वर्ष हुई थी? → 1985

➣ 'शुष्क बर्फ' किसे कहा जाता है? → ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

➣ उत्तर प्रदेश के किस जिले में 'लाल मिट्टी' पाई जाती है? → मिर्जापुर और सोनभद्र

➣ 'दांडी मार्च' गांधी जी ने कहाँ से शुरू किया था? → साबरमती आश्रम

➣ 'ध्वनि की चाल' सबसे अधिक किसमें होती है? → ठोस (इस्पात) में

➣ उत्तर प्रदेश में 'सर्वाधिक वर्षा' कहाँ होती है? → गोरखपुर

➣ 'इंडिका' पुस्तक के लेखक कौन थे? → मेगास्थनीज

➣ 'विश्व मानवाधिकार दिवस' कब मनाया जाता है? → 10 दिसंबर

➣ उत्तर प्रदेश में 'वाराणसी' किस नदी के किनारे स्थित है? → गंगा

➣ 'विटामिन बी12' में कौन सी धातु पाई जाती है? → कोबाल्ट

➣ 'दूध का घनत्व' मापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? → लैक्टोमीटर

➣ उत्तर प्रदेश का 'राजकीय पुष्प' कौन सा है? → पलाश (टेसू)

➣ 'मौलिक कर्तव्य' किस देश के संविधान से लिए गए हैं? → रूस (पूर्व सोवियत संघ)

➣ 'घेंघा' रोग किसकी कमी से होता है? → आयोडीन

➣ उत्तर प्रदेश में 'नरोरा' परमाणु बिजलीघर कहाँ स्थित है? → बुलंदशहर

➣ 'भोर का तारा' किस ग्रह को कहा जाता है? → शुक्र

➣ 'सत्यार्थ प्रकाश' के लेखक कौन हैं? → स्वामी दयानंद सरस्वती

➣ उत्तर प्रदेश में 'जनगणना 2011' के अनुसार लिंगानुपात कितना है? → 912

➣ 'नाबार्ड' (NABARD) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? → मुंबई

➣ 'स्कर्वी' रोग किस विटामिन की कमी से होता है? → विटामिन सी

➣ उत्तर प्रदेश में 'मलीहाबादी दशहरी' आम के लिए कौन सा स्थान प्रसिद्ध है? → लखनऊ

➣ 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है' का नारा किसने दिया था? → बाल गंगाधर तिलक

➣ 'टाइफाइड' से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है? → आँत

➣ उत्तर प्रदेश में 'केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान' कहाँ है? → इज्जत नगर (बरेली)

➣ 'लोदी वंश' का अंतिम शासक कौन था? → इब्राहिम लोदी

➣ 'सूर्य' के सबसे निकट का ग्रह कौन सा है? → बुध

➣ उत्तर प्रदेश का 'क्षेत्रफल' भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है? → 7.33%

➣ 'जय हिंद' का नारा किसने दिया था? → सुभाष चंद्र बोस

➣ 'खगोलीय दूरी' मापने की इकाई क्या है? → प्रकाश वर्ष

➣ उत्तर प्रदेश में 'कालिंजर का किला' किस जिले में स्थित है? → बांदा

➣ 'भारत का मैनचेस्टर' उत्तर भारत में किसे कहा जाता है? → कानपुर

➣ 'द्वितीय पंचवर्षीय योजना' किस मॉडल पर आधारित थी? → पी.सी. महालनोबिस

➣ उत्तर प्रदेश में 'फिरोजाबाद' किसके लिए प्रसिद्ध है? → कांच की चूड़ियाँ

➣ 'अनुच्छेद 17' का संबंध किससे है? → अस्पृश्यता का अंत

➣ 'श्वेत रक्त कणिकाओं' (WBC) का मुख्य कार्य क्या है? → रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना

➣ उत्तर प्रदेश में 'कुशीनगर' क्यों प्रसिद्ध है? → बुद्ध के महापरिनिर्वाण के लिए

➣ 'विश्व स्वास्थ्य संगठन' (WHO) का मुख्यालय कहाँ है? → जेनेवा

➣ 'नोबेल पुरस्कार' किस वर्ष शुरू हुए थे? → 1901

➣ उत्तर प्रदेश में 'नवाबगंज पक्षी विहार' कहाँ स्थित है? → उन्नाव

➣ 'हरित क्रांति' का संबंध किससे है? → खाद्यान्न उत्पादन

➣ 'वायुमंडल' में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस? → नाइट्रोजन

➣ उत्तर प्रदेश में 'तेल शोधक कारखाना' कहाँ स्थित है? → मथुरा

➣ 'राज्यसभा' का सभापति कौन होता है? → उपराष्ट्रपति

➣ 'पेसमेकर' का संबंध शरीर के किस अंग से है? → हृदय

➣ उत्तर प्रदेश के किस जिले में 'यूरेनियम' के भंडार हैं? → ललितपुर

➣ 'राष्ट्रीय युवा दिवस' कब मनाया जाता है? → 12 जनवरी

➣ 'ग्रेफाइट' किसका अपररूप है? → कार्बन का

➣ उत्तर प्रदेश में 'राजकीय कत्थक संस्थान' कहाँ स्थित है? → लखनऊ

➣ 'महात्मा बुद्ध' के बचपन का नाम क्या था? → सिद्धार्थ

➣ 'सिस्मोग्राफ' से क्या मापा जाता है? → भूकंप की तीव्रता

➣ उत्तर प्रदेश का 'राजकीय पक्षी' कौन सा है? → सारस (क्रेन)

➣ 'गुप्त वंश' का संस्थापक कौन था? → श्रीगुप्त

➣ 'शुद्ध जल' का pH मान कितना होता है? → 7

➣ उत्तर प्रदेश में 'चन्द्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य' कहाँ है? → चंदौली

➣ 'अजंता की गुफाएं' किस राज्य में स्थित हैं? → महाराष्ट्र

➣ 'कागज' का आविष्कार किस देश में हुआ था? → चीन

➣ उत्तर प्रदेश में 'सर्वाधिक अनुसूचित जाति' की जनसंख्या कहाँ है? → सीतापुर

➣ 'दास वंश' (गुलाम वंश) का संस्थापक कौन था? → कुतुबुद्दीन ऐबक

➣ 'हँसाने वाली गैस' (Laughing Gas) का रासायनिक नाम क्या है? → नाइट्रस ऑक्साइड

➣ उत्तर प्रदेश का 'राजकीय वृक्ष' कौन सा है? → अशोक

➣ 'एशिया का ज्योति पुंज' (Light of Asia) किसे कहा जाता है? → गौतम बुद्ध

Post a Comment

और नया पुराने