सामान्य ज्ञान: महत्वपूर्ण 100 प्रश्न (Set-3)
➣ उत्तर प्रदेश में 'सुरहा ताल' पक्षी विहार किस जिले में स्थित है? → बलिया
➣ 'विटामिन बी1' का रासायनिक नाम क्या है? → थायमिन
➣ भारत के किस राज्य में 'नंदा देवी' पर्वत शिखर स्थित है? → उत्तराखंड
➣ उत्तर प्रदेश में 'भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान' कहाँ है? → कानपुर
➣ 'अनुच्छेद 324' का संबंध किससे है? → निर्वाचन आयोग
➣ 'भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ' किस ज्वालामुखी को कहते हैं? → स्ट्राम्बोली
➣ उत्तर प्रदेश के किस जिले को 'चाकुओं का शहर' कहा जाता है? → रामपुर
➣ 'रक्त' का शुद्धिकरण शरीर के किस अंग में होता है? → वृक्क (Kidney)
➣ 'अकबरनामा' के लेखक कौन थे? → अबुल फजल
➣ उत्तर प्रदेश में 'बायो-टेक्नोलॉजी पार्क' कहाँ स्थित है? → लखनऊ
➣ 'यक्षगान' किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है? → कर्नाटक
➣ 'कंप्यूटर' में प्रयुक्त IC चिप किसकी बनी होती है? → सिलिकॉन
➣ उत्तर प्रदेश में 'थारू विकास परियोजना' कब शुरू हुई? → 1980
➣ 'राज्यसभा' के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है? → 6 वर्ष
➣ 'चेचक' के टीके की खोज किसने की थी? → एडवर्ड जेनर
➣ उत्तर प्रदेश में 'रानी महल' संग्रहालय कहाँ स्थित है? → झाँसी
➣ 'स्वर्ण मंदिर' का निर्माण किसने करवाया था? → गुरु अर्जुन देव
➣ 'ओजोन परत' हमारी रक्षा किन किरणों से करती है? → पराबैंगनी किरणें
➣ उत्तर प्रदेश में 'गोला गोकर्णनाथ मेला' कहाँ लगता है? → लखीमपुर खीरी
➣ 'विजयनगर साम्राज्य' की स्थापना किसने की थी? → हरिहर और बुक्का
➣ 'घेघा रोग' शरीर में किसकी कमी से होता है? → आयोडीन
➣ उत्तर प्रदेश में 'सर्वाधिक साक्षरता' वाला जिला कौन सा है? → गौतम बुद्ध नगर
➣ 'इंकलाब जिंदाबाद' का नारा सबसे पहले किसने दिया? → भगत सिंह
➣ 'पीतल नगरी' के नाम से उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर प्रसिद्ध है? → मुरादाबाद
➣ 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थीं? → सरोजिनी नायडू
➣ 'वायुमंडल' में ऑक्सीजन का प्रतिशत कितना है? → 21%
➣ उत्तर प्रदेश के किस जिले में 'कि़छौछा दरगाह' स्थित है? → अम्बेडकर नगर
➣ 'सिनेबार' किस धातु का अयस्क है? → पारा (Mercury)
➣ 'जहाँगीर का मकबरा' कहाँ स्थित है? → लाहौर (शाहदरा)
➣ उत्तर प्रदेश में 'राजकीय चर्म संस्थान' कहाँ स्थित है? → कानपुर
➣ 'भारत का शेक्सपियर' किसे कहा जाता है? → कालिदास
➣ 'कोशिका' (Cell) की खोज किसने की थी? → रॉबर्ट हुक
➣ उत्तर प्रदेश में 'नरोरा' परमाणु संयंत्र कहाँ है? → बुलंदशहर
➣ 'विश्व रेडक्रॉस दिवस' कब मनाया जाता है? → 8 मई
➣ 'हीमोग्लोबिन' में कौन सी धातु पाई जाती है? → लोहा
➣ उत्तर प्रदेश में 'हिंडन हवाई अड्डा' कहाँ है? → गाजियाबाद
➣ 'तराइन का द्वितीय युद्ध' कब हुआ था? → 1192 ई.
➣ 'विटामिन डी' का सबसे अच्छा स्रोत क्या है? → सूर्य का प्रकाश
➣ उत्तर प्रदेश में 'उत्तर-मध्य रेलवे' का मुख्यालय कहाँ है? → प्रयागराज
➣ 'सार्क' (SAARC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? → काठमांडू
➣ 'भारी जल' (Heavy Water) का सूत्र क्या है? → D2O
➣ उत्तर प्रदेश के किस जिले में 'तांबा' पाया जाता है? → ललितपुर
➣ 'गाँधी-इरविन समझौता' किस वर्ष हुआ था? → 1931
➣ 'ध्वनी की तीव्रता' किसमें मापी जाती है? → डेसिबल
➣ उत्तर प्रदेश में 'सर्वाधिक वर्षा' कहाँ होती है? → गोरखपुर
➣ 'अष्टाध्यायी' के रचनाकार कौन हैं? → पाणिनी
➣ 'मानव अधिकार दिवस' कब मनाया जाता है? → 10 दिसंबर
➣ उत्तर प्रदेश में 'सुलहकुल उत्सव' कहाँ आयोजित होता है? → आगरा
➣ 'पेनिसिलिन' की खोज किसने की थी? → अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
➣ 'दूध की शुद्धता' किस यंत्र से मापी जाती है? → लैक्टोमीटर
➣ उत्तर प्रदेश का 'राजकीय वृक्ष' कौन सा है? → अशोक
➣ 'राज्य के नीति निदेशक तत्व' किस देश से लिए गए हैं? → आयरलैंड
➣ 'रक्त का थक्का' जमाने में कौन सा विटामिन सहायक है? → विटामिन K
➣ उत्तर प्रदेश में 'चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा' कहाँ है? → लखनऊ
➣ 'भोर का तारा' किस ग्रह को कहा जाता है? → शुक्र
➣ 'सत्यार्थ प्रकाश' पुस्तक के लेखक कौन हैं? → स्वामी दयानंद सरस्वती
➣ उत्तर प्रदेश में 'सर्वाधिक लिंगानुपात' वाला जिला कौन सा है? → जौनपुर
➣ 'नाबार्ड' (NABARD) की स्थापना कब हुई थी? → 1982
➣ 'पीलिया' रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है? → यकृत (Liver)
➣ उत्तर प्रदेश में 'मलीहाबाद' किस फल के लिए प्रसिद्ध है? → आम
➣ 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है' यह किसने कहा? → बाल गंगाधर तिलक
➣ 'इंसुलिन' का प्रयोग किस बीमारी में होता है? → मधुमेह
➣ उत्तर प्रदेश में 'स्कूल ऑफ पेपर टेक्नोलॉजी' कहाँ है? → सहारनपुर
➣ 'लोदी वंश' का संस्थापक कौन था? → बहलोल लोदी
➣ 'सूर्य के निकटतम' ग्रह कौन सा है? → बुध
➣ उत्तर प्रदेश का 'सबसे बड़ा वन्यजीव विहार' कौन सा है? → हस्तिनापुर
➣ 'जय जवान, जय किसान' का नारा किसने दिया? → लाल बहादुर शास्त्री
➣ 'प्रकाश वर्ष' किसका मात्रक है? → दूरी का
➣ उत्तर प्रदेश में 'कालिंजर का किला' कहाँ स्थित है? → बांदा
➣ 'भारत का मैनचेस्टर' किसे कहा जाता है? → अहमदाबाद
➣ 'प्रथम पंचवर्षीय योजना' कब शुरू हुई थी? → 1951
➣ उत्तर प्रदेश में 'फिरोजाबाद' किसके लिए प्रसिद्ध है? → कांच की चूड़ियाँ
➣ 'अनुच्छेद 17' का संबंध किससे है? → अस्पृश्यता का अंत
➣ 'लाल रक्त कणिकाओं' (RBC) का जीवनकाल कितना है? → 120 दिन
➣ उत्तर प्रदेश में 'बौद्ध महोत्सव' कहाँ मनाया जाता है? → कुशीनगर
➣ 'संयुक्त राष्ट्र संघ' की स्थापना कब हुई? → 24 अक्टूबर 1945
➣ 'पुलित्जर पुरस्कार' किस क्षेत्र में दिया जाता है? → पत्रकारिता
➣ उत्तर प्रदेश में 'नवाबगंज पक्षी विहार' कहाँ है? → उन्नाव
➣ 'स्वर्ण क्रांति' का संबंध किससे है? → बागवानी एवं शहद
➣ 'वायुमंडल' में सबसे प्रचुर अक्रिय गैस कौन सी है? → आर्गन
➣ उत्तर प्रदेश में 'तेल शोधक कारखाना' कहाँ स्थित है? → मथुरा
➣ 'राज्यसभा' का पदेन सभापति कौन होता है? → उपराष्ट्रपति
➣ 'पेसमेकर' का संबंध शरीर के किस अंग से है? → हृदय
➣ उत्तर प्रदेश के किस जिले में 'यूरेनियम' मिलता है? → ललितपुर
➣ 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' कब मनाया जाता है? → 25 जनवरी
➣ 'हीरा' किसका अपररूप है? → कार्बन का
➣ उत्तर प्रदेश में 'कम्प्यूटर एडेड डिजाइनिंग' केंद्र कहाँ है? → लखनऊ
➣ 'गौतम बुद्ध' के बचपन का नाम क्या था? → सिद्धार्थ
➣ 'रिएक्टर स्केल' से क्या मापा जाता है? → भूकंप की तीव्रता
➣ उत्तर प्रदेश का 'राजकीय पुष्प' क्या है? → पलाश (टेसू)
➣ 'मौर्य वंश' का अंतिम शासक कौन था? → बृहद्रथ
➣ 'शुद्ध जल' का pH मान कितना होता है? → 7
➣ उत्तर प्रदेश में 'चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार' कहाँ है? → चंदौली
➣ 'सांची का स्तूप' किसने बनवाया था? → अशोक
➣ 'पेंसिल्वेनिया' किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है? → कोयला
➣ उत्तर प्रदेश में 'सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति' कहाँ है? → सोनभद्र
➣ 'गुलाम वंश' का संस्थापक कौन था? → कुतुबुद्दीन ऐबक
➣ 'भारी जल' का रासायनिक नाम क्या है? → ड्यूटेरियम ऑक्साइड
➣ उत्तर प्रदेश का 'राजकीय पक्षी' कौन सा है? → सारस
➣ 'एशियाई विकास बैंक' (ADB) का मुख्यालय कहाँ है? → मनीला
एक टिप्पणी भेजें