सामान्य ज्ञान: महत्वपूर्ण 100 प्रश्न (Set-2)
➣ उत्तर प्रदेश पुलिस का नारा (मोटो) क्या है? → सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा
➣ 'जीएसटी' (GST) परिषद का अध्यक्ष कौन होता है? → केंद्रीय वित्त मंत्री
➣ उत्तर प्रदेश में 'भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान' (IIIT) कहाँ है? → प्रयागराज
➣ 'महात्मा बुद्ध' ने अपना पहला धर्मोपदेश कहाँ दिया था? → सारनाथ
➣ भारत के संविधान का 'अनुच्छेद 14' किससे संबंधित है? → विधि के समक्ष समानता
➣ उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला 'साक्षरता' में सबसे पीछे है? → श्रावस्ती
➣ 'पेनिसिलिन' की खोज करने वाले वैज्ञानिक का नाम क्या है? → अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
➣ 'कुतुब मीनार' का निर्माण कार्य किसने पूरा करवाया था? → इल्तुतमिश
➣ उत्तर प्रदेश में 'अमौसी हवाई अड्डा' कहाँ स्थित है? → लखनऊ
➣ 'कंप्यूटर' का जनक किसे माना जाता है? → चार्ल्स बैबेज
➣ 'विटामिन बी12' में कौन सा तत्व पाया जाता है? → कोबाल्ट
➣ उत्तर प्रदेश में 'गोला गोकर्णनाथ' मंदिर किस जिले में है? → लखीमपुर खीरी
➣ 'राज्यसभा' का सभापति कौन होता है? → उपराष्ट्रपति
➣ 'भारत का सिलिकॉन वैली' किस शहर को कहा जाता है? → बेंगलुरु
➣ उत्तर प्रदेश में 'नरोरा परमाणु शक्ति परियोजना' कहाँ है? → बुलंदशहर
➣ 'विश्व मानवाधिकार दिवस' कब मनाया जाता है? → 10 दिसंबर
➣ 'अशोक चक्र' में कितनी तीलियाँ होती हैं? → 24
➣ उत्तर प्रदेश की 'सबसे लंबी नहर' कौन सी है? → शारदा नहर
➣ 'जैन धर्म' के प्रथम तीर्थंकर कौन थे? → ऋषभदेव
➣ 'वायुमंडल' की सबसे निचली परत को क्या कहते हैं? → क्षोभमंडल
➣ उत्तर प्रदेश में 'बखिरा वन्यजीव अभयारण्य' कहाँ स्थित है? → संत कबीर नगर
➣ 'सफेद क्रांति' (White Revolution) का संबंध किससे है? → दुग्ध उत्पादन
➣ 'इंसुलिन' शरीर के किस अंग द्वारा स्रावित होता है? → अग्न्याशय (Pancreas)
➣ उत्तर प्रदेश में 'बायो-टेक्नोलॉजी पार्क' कहाँ स्थित है? → लखनऊ
➣ 'लोदी वंश' का अंतिम शासक कौन था? → इब्राहिम लोदी
➣ 'क्षेत्रफल' की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत में स्थान है? → चौथा
➣ 'रिएक्टर स्केल' से किसकी तीव्रता मापी जाती है? → भूकंप
➣ उत्तर प्रदेश में 'केंद्रीय ग्लास एवं सिरामिक अनुसंधान संस्थान' कहाँ है? → खुर्जा
➣ 'गांधी जी' ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब की थी? → 1917
➣ 'विटामिन ए' की कमी से कौन सा रोग होता है? → रतौंधी
➣ उत्तर प्रदेश में 'फिरोजाबाद' किसके लिए प्रसिद्ध है? → कांच की चूड़ियाँ
➣ 'भारत का नेपोलियन' किसे कहा जाता है? → समुद्रगुप्त
➣ 'संयुक्त राष्ट्र संघ' का मुख्यालय कहाँ स्थित है? → न्यूयॉर्क
➣ उत्तर प्रदेश में 'बटेश्वर मेला' कहाँ लगता है? → आगरा
➣ 'शुष्क बर्फ' (Dry Ice) किसे कहा जाता है? → ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
➣ 'तराइन का प्रथम युद्ध' कब हुआ था? → 1191 ई.
➣ उत्तर प्रदेश के किस जिले को 'सिराज-ए-हिंद' कहा जाता है? → जौनपुर
➣ 'सूर्य के प्रकाश' से कौन सा विटामिन मिलता है? → विटामिन डी
➣ 'सार्क' (SAARC) की स्थापना कब हुई थी? → 1985
➣ उत्तर प्रदेश में 'प्रथम चीनी मिल' कहाँ स्थापित की गई थी? → प्रतापपुर (देवरिया)
➣ 'सत्यार्थ प्रकाश' के लेखक कौन हैं? → स्वामी दयानंद सरस्वती
➣ 'पीतल' किन धातुओं का मिश्रण है? → जस्ता और तांबा
➣ उत्तर प्रदेश में 'सर्वाधिक वर्षा' वाला जिला कौन सा है? → गोरखपुर
➣ 'रक्त का थक्का' बनने में कौन सा विटामिन सहायक है? → विटामिन के
➣ 'काजीरंगा' राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है? → असम
➣ उत्तर प्रदेश में 'पारसनाथ की पहाड़ी' (कैमूर) कहाँ है? → सोनभद्र
➣ 'राज्यसभा' की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु क्या है? → 30 वर्ष
➣ 'ध्वनि की तीव्रता' मापने का मात्रक क्या है? → डेसिबल
➣ उत्तर प्रदेश में 'हिंडन हवाई अड्डा' कहाँ है? → गाजियाबाद
➣ 'पानीपत का तीसरा युद्ध' कब हुआ था? → 1761
➣ 'मानव शरीर' की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है? → यकृत (Liver)
➣ उत्तर प्रदेश के किस जिले में 'यूरेनियम' मिलता है? → ललितपुर
➣ 'ओजोन परत' किस मंडल में पाई जाती है? → समताप मंडल
➣ 'इंकलाब जिंदाबाद' का नारा किसने दिया था? → भगत सिंह
➣ उत्तर प्रदेश में 'कालिंजर का किला' कहाँ स्थित है? → बांदा
➣ 'हीमोग्लोबिन' में कौन सी धातु होती है? → लोहा
➣ 'भारत छोड़ो आंदोलन' किस वर्ष शुरू हुआ? → 1942
➣ उत्तर प्रदेश में 'इत्र का शहर' किसे कहा जाता है? → कन्नौज
➣ 'दूध की शुद्धता' किस यंत्र से मापी जाती है? → लैक्टोमीटर
➣ 'अनुच्छेद 360' का संबंध किससे है? → वित्तीय आपातकाल
➣ उत्तर प्रदेश का 'राजकीय पुष्प' कौन सा है? → पलाश
➣ 'पेसमेकर' का संबंध किस अंग से है? → हृदय
➣ 'भाखड़ा नांगल बाँध' किस नदी पर है? → सतलुज
➣ उत्तर प्रदेश में 'सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट' कहाँ है? → लखनऊ
➣ 'विश्व पर्यावरण दिवस' कब मनाया जाता है? → 5 जून
➣ 'लाल रक्त कणिकाओं' (RBC) का निर्माण कहाँ होता है? → अस्थि मज्जा
➣ उत्तर प्रदेश में 'थारू जनजाति' मुख्य रूप से कहाँ रहती है? → तराई क्षेत्र
➣ 'प्रथम पंचवर्षीय योजना' कब शुरू हुई? → 1951
➣ 'आर्य समाज' की स्थापना किसने की थी? → स्वामी दयानंद सरस्वती
➣ उत्तर प्रदेश में 'चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार' कहाँ है? → चंदौली
➣ 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' कब मनाया जाता है? → 8 मार्च
➣ 'हवा महल' कहाँ स्थित है? → जयपुर
➣ उत्तर प्रदेश के किस जिले में 'दुधवा नेशनल पार्क' है? → लखीमपुर खीरी
➣ 'कंप्यूटर' की स्थायी मेमोरी को क्या कहते हैं? → ROM
➣ 'मौर्य वंश' का संस्थापक कौन था? → चंद्रगुप्त मौर्य
➣ उत्तर प्रदेश में 'एग्रो पार्क' कहाँ विकसित किए गए हैं? → वाराणसी और बाराबंकी
➣ 'ओणम' किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है? → केरल
➣ 'गुरुत्वाकर्षण' के नियम की खोज किसने की? → न्यूटन
➣ उत्तर प्रदेश में 'कम्प्यूटर एडेड डिजाइनिंग' केंद्र कहाँ है? → लखनऊ
➣ 'गायत्री मंत्र' किस वेद से लिया गया है? → ऋग्वेद
➣ 'भोर का तारा' किसे कहा जाता है? → शुक्र
➣ उत्तर प्रदेश में 'सर्वाधिक लिंगानुपात' वाला जिला कौन सा है? → जौनपुर
➣ 'आगा खां कप' किस खेल से संबंधित है? → हॉकी
➣ 'संविधान सभा' के स्थायी अध्यक्ष कौन थे? → डॉ. राजेंद्र प्रसाद
➣ उत्तर प्रदेश में 'राजकीय चर्म संस्थान' कहाँ है? → कानपुर
➣ 'घेघा रोग' किसकी कमी से होता है? → आयोडीन
➣ 'भारत का मैनचेस्टर' किसे कहा जाता है? → अहमदाबाद
➣ उत्तर प्रदेश में 'आम का विशेष क्षेत्र' मलीहाबाद कहाँ है? → लखनऊ
➣ 'नाबार्ड' (NABARD) का मुख्यालय कहाँ है? → मुंबई
➣ 'विटामिन सी' का रासायनिक नाम क्या है? → एस्कॉर्बिक एसिड
➣ उत्तर प्रदेश में 'बौद्ध महोत्सव' कहाँ मनाया जाता है? → कुशीनगर
➣ 'भारत रत्न' से सम्मानित प्रथम महिला कौन थीं? → इंदिरा गांधी
➣ 'सती प्रथा' को किसने समाप्त किया था? → लॉर्ड विलियम बेंटिक
➣ उत्तर प्रदेश में 'नवाबगंज पक्षी विहार' कहाँ है? → उन्नाव
➣ 'सौरमंडल' का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है? → बृहस्पति
➣ 'पीलिया' शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है? → यकृत
➣ उत्तर प्रदेश में 'कि़छौछा दरगाह' कहाँ स्थित है? → अम्बेडकर नगर
➣ 'राष्ट्रीय कत्थक संस्थान' उत्तर प्रदेश में कहाँ है? → लखनऊ
➣ 'अम्लीय वर्षा' किन गैसों के कारण होती है? → SO2 और NO2
➣ उत्तर प्रदेश में 'स्कूल ऑफ पेपर टेक्नोलॉजी' कहाँ स्थित है? → सहारनपुर
एक टिप्पणी भेजें