सामान्य ज्ञान: महत्वपूर्ण 100 प्रश्न (Set-1)
➣ उत्तर प्रदेश में 'सुरहा ताल' पक्षी विहार कहाँ स्थित है? → बलिया
➣ उत्तर प्रदेश में 'भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान' कहाँ स्थित है? → प्रयागराज
➣ भारत में 'राष्ट्रीय खेल दिवस' कब मनाया जाता है? → 29 अगस्त
➣ 'ऑपरेशन फ्लड' का संबंध किससे है? → दुग्ध उत्पादन
➣ भारतीय संविधान का 'अनुच्छेद 32' किससे संबंधित है? → संवैधानिक उपचारों का अधिकार
➣ उत्तर प्रदेश के किस जिले को 'पीतल नगरी' कहा जाता है? → मुरादाबाद
➣ 'यक्षगान' किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है? → कर्नाटक
➣ प्रसिद्ध 'अंगकोरवाट मंदिर' किस देश में स्थित है? → कंबोडिया
➣ 'विटामिन सी' का सबसे उत्तम स्रोत क्या है? → आँवला
➣ उत्तर प्रदेश में 'नागरिक उड्डयन प्रशिक्षण केंद्र' कहाँ है? → बमरौली (प्रयागराज)
➣ 'सार्क' (SAARC) का प्रथम शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था? → ढाका
➣ भारत का सबसे बड़ा 'म्यूजियम' (संग्रहालय) कहाँ स्थित है? → कोलकाता
➣ उत्तर प्रदेश में 'भीतरी स्तंभ लेख' किस जिले में है? → गाजीपुर
➣ 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' पुस्तक के लेखक कौन हैं? → जवाहरलाल नेहरू
➣ 'कम्प्यूटर' का मस्तिष्क किसे कहा जाता है? → CPU
➣ उत्तर प्रदेश में 'दुधवा राष्ट्रीय उद्यान' किस जिले में है? → लखीमपुर खीरी
➣ 'भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ' किसे कहा जाता है? → स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी
➣ 'गौतम बुद्ध' ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था? → सारनाथ
➣ भारत में 'जनगणना 2011' के अनुसार सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य? → सिक्किम
➣ उत्तर प्रदेश में 'बटेश्वर मेला' कहाँ आयोजित होता है? → आगरा
➣ 'पवन की गति' मापने वाले यंत्र को क्या कहते हैं? → एनीमोमीटर
➣ 'काजीरंगा' राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है? → एक सींग वाला गेंडा
➣ उत्तर प्रदेश का 'राजकीय पुष्प' कौन सा है? → पलाश (टेसू)
➣ 'ब्रह्म समाज' की स्थापना किसने की थी? → राजा राममोहन राय
➣ 'रक्त का थक्का' जमाने में कौन सा विटामिन सहायक है? → विटामिन K
➣ उत्तर प्रदेश में 'रानी लक्ष्मीबाई बाँध' किस नदी पर है? → बेतवा नदी
➣ 'लोदी वंश' का संस्थापक कौन था? → बहलोल लोदी
➣ 'अकबरनामा' की रचना किसने की थी? → अबुल फजल
➣ उत्तर प्रदेश में 'चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार' कहाँ है? → चंदौली
➣ 'सूर्य के प्रकाश' से कौन सा विटामिन प्राप्त होता है? → विटामिन D
➣ 'इंकलाब जिंदाबाद' का नारा किसने दिया था? → भगत सिंह
➣ उत्तर प्रदेश में 'उत्तर-मध्य रेलवे' का मुख्यालय कहाँ है? → प्रयागराज
➣ 'सफेद क्रांति' के जनक कौन माने जाते हैं? → डॉ. वर्गीज कुरियन
➣ 'पेनिसिलिन' की खोज किसने की थी? → अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
➣ उत्तर प्रदेश में 'गोविंद वल्लभ पंत सागर' कहाँ स्थित है? → सोनभद्र
➣ 'अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय' का मुख्यालय कहाँ स्थित है? → द हेग (नीदरलैंड)
➣ 'रबड़' के वल्कनीकरण में किसका प्रयोग होता है? → सल्फर
➣ उत्तर प्रदेश में 'इलेक्ट्रॉनिक सिटी' किसे कहा जाता है? → नोएडा
➣ 'चिलका झील' भारत के किस राज्य में स्थित है? → ओडिशा
➣ 'संविधान सभा' के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे? → डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
➣ उत्तर प्रदेश में 'शारदा नहर' किस नदी से निकलती है? → बनबासा (शारदा नदी)
➣ 'पीतल' किन दो धातुओं का मिश्रण है? → तांबा और जस्ता
➣ 'राज्यसभा' का पदेन सभापति कौन होता है? → उपराष्ट्रपति
➣ उत्तर प्रदेश में 'तेल शोधक कारखाना' कहाँ है? → मथुरा
➣ 'वायुमंडल' में सबसे अधिक कौन सी गैस है? → नाइट्रोजन (78%)
➣ 'सत्यार्थ प्रकाश' के लेखक कौन हैं? → स्वामी दयानंद सरस्वती
➣ उत्तर प्रदेश में 'कम्प्यूटर एडेड डिजाइनिंग' (CAD) केंद्र कहाँ है? → लखनऊ
➣ 'ओजोन परत' हमारी रक्षा किन किरणों से करती है? → पराबैंगनी किरणें (UV Rays)
➣ 'भारत का नेपोलियन' किसे कहा जाता है? → समुद्रगुप्त
➣ उत्तर प्रदेश के किस जिले में 'यूरेनियम' के भंडार हैं? → ललितपुर
➣ 'प्रकाश वर्ष' किसका मात्रक है? → दूरी का
➣ 'आर्य समाज' की स्थापना कब हुई थी? → 1875
➣ उत्तर प्रदेश का सबसे 'पूर्वी जिला' कौन सा है? → बलिया
➣ 'इंसुलिन' का स्राव शरीर के किस अंग से होता है? → अग्न्याशय (Pancreas)
➣ 'गाँधी-इरविन समझौता' किस वर्ष हुआ था? → 1931
➣ उत्तर प्रदेश में 'सबसे बड़ी जनजाति' कौन सी है? → थारू
➣ 'ध्वनि की तीव्रता' किसमें मापी जाती है? → डेसिबल
➣ 'विजयनगर साम्राज्य' की स्थापना किसने की? → हरिहर और बुक्का
➣ उत्तर प्रदेश में 'बौद्ध एवं जैन' दोनों धर्मों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल? → कौशाम्बी
➣ 'हीमोग्लोबिन' में कौन सी धातु पाई जाती है? → लोहा (Iron)
➣ 'फतेहपुर सीकरी' की स्थापना किसने की थी? → अकबर
➣ उत्तर प्रदेश का 'सबसे बड़ा जिला' (क्षेत्रफल में)? → लखीमपुर खीरी
➣ 'पौधों में जल का संवहन' किसके द्वारा होता है? → जाइलम
➣ 'भोर का तारा' किस ग्रह को कहा जाता है? → शुक्र
➣ उत्तर प्रदेश में 'पारसनाथ की पहाड़ी' कहाँ है? → सोनभद्र (कैमूर श्रेणी)
➣ 'असहयोग आंदोलन' कब शुरू हुआ था? → 1920
➣ 'शुद्ध जल' का pH मान कितना होता है? → 7
➣ उत्तर प्रदेश में 'लाल मिट्टी' किन जिलों में पाई जाती है? → मिर्जापुर और सोनभद्र
➣ 'नाबार्ड' (NABARD) की स्थापना कब हुई थी? → 1982
➣ 'मच्छर के काटने' से मलेरिया होता है, यह किसने खोजा? → रोनाल्ड रॉस
➣ उत्तर प्रदेश में 'सुरहा ताल' पक्षी विहार कहाँ है? → बलिया
➣ 'जहाँगीर' का मकबरा कहाँ स्थित है? → लाहौर (शाहदरा)
➣ 'कोशिका' की खोज किसने की थी? → रॉबर्ट हुक
➣ उत्तर प्रदेश में 'हिंडन हवाई अड्डा' कहाँ है? → गाजियाबाद
➣ 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' कब मनाया जाता है? → 25 जनवरी
➣ 'भारी जल' का रासायनिक सूत्र क्या है? → D2O
➣ उत्तर प्रदेश में 'सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट' कहाँ है? → लखनऊ
➣ 'सौरमंडल' का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है? → बृहस्पति
➣ 'प्रथम पंचवर्षीय योजना' कब शुरू हुई? → 1951
➣ उत्तर प्रदेश में 'चीनी मिट्टी' के बर्तन कहाँ बनते हैं? → खुर्जा (बुलंदशहर)
➣ 'घेघा रोग' किसकी कमी से होता है? → आयोडीन
➣ 'पानीपत का तीसरा युद्ध' किसके बीच हुआ? → अहमद शाह अब्दाली और मराठा
➣ उत्तर प्रदेश में 'सर्वाधिक वर्षा' कहाँ होती है? → गोरखपुर
➣ 'रिएक्टर स्केल' से क्या मापा जाता है? → भूकंप की तीव्रता
➣ 'विटामिन बी1' का रासायनिक नाम क्या है? → थायमिन
➣ उत्तर प्रदेश में 'राजकीय चर्म संस्थान' कहाँ है? → कानपुर
➣ 'भारत का सर्वोच्च सम्मान' कौन सा है? → भारत रत्न
➣ 'दूध की शुद्धता' किस यंत्र से मापी जाती है? → लैक्टोमीटर
➣ उत्तर प्रदेश के किस जिले में 'नरोरा' परमाणु केंद्र है? → बुलंदशहर
➣ 'मौर्य वंश' का अंतिम शासक कौन था? → बृहद्रथ
➣ 'पेसमेकर' का संबंध शरीर के किस अंग से है? → हृदय
➣ उत्तर प्रदेश में 'कालिंजर का किला' कहाँ स्थित है? → बांदा
➣ 'रौद्र रस' का स्थायी भाव क्या है? → क्रोध
➣ 'एशियाई विकास बैंक' (ADB) का मुख्यालय कहाँ है? → मनीला
➣ उत्तर प्रदेश में 'आम का विशेष क्षेत्र' कौन सा है? → मलीहाबाद (लखनऊ)
➣ 'लाल रक्त कणिका' (RBC) का जीवनकाल? → 120 दिन
➣ 'अनुच्छेद 356' का संबंध किससे है? → राष्ट्रपति शासन
➣ उत्तर प्रदेश में 'इत्र का शहर' किसे कहते हैं? → कन्नौज
➣ 'सती प्रथा' का अंत किसने किया था? → लॉर्ड विलियम बेंटिक
➣ 'विश्व मानवाधिकार दिवस' कब मनाया जाता है? → 10 दिसंबर
एक टिप्पणी भेजें